Sunday, November 27, 2011

संसद की कार्यवाही में आज क्या-क्या हुआ !!

नई दिल्ली। खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दिए जाने के खिलाफ विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
- लोकसभा में बीजेपी के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने एफडीआई के मसले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया था।
- सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया।
- लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने विपक्षी दलों के हंगामे के कारण कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
-इसी मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका और सभापति हामिद अंसारी ने विपक्ष के कड़े तेवर को देखते हुए कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
-सभापति ने पूछा कि आखिर उनका मुद्दा क्या है और वे शोर क्यों मचा रहे हैं।
- उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने को कहा लेकिन सदस्यों ने उनकी एक न सुनी और वे नारे लगाते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए।
- डॉ. अंसारी ने सदस्यों को आसन की तरफ आने से रोका पर सदस्य नहीं माने।
-कर्नाटक और केरल के सांसद हाथों में कागज के बैनर लिए हुए थे। वे मुल्लापेरियार बांध को लेकर हंगामा कर रहे थे।
-कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद भी हंगामा नहीं थमा, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

By : Unknown // 11:55 PM
Kategori:

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment

Recent_comments

 

Followers

Powered by Blogger.