Friday, March 15, 2013

गैलेक्सी एस4

सैमसंग ने अपने मोस्ट वेटिंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एस4 को लॉन्च कर दिया। न्यूयॉर्क में एक भव्य प्रोग्राम (जिसकी तस्‍वीरें आगे के स्‍लाइड्स में आप देख सकेंगे) में सैमसंग मोबाइल कम्युनिकेशन के हेड जे. के. शिन ने इसे पेश किया।

गैलेक्सी एस4 में कई नए आकर्षक फीचर्स हैं। 13 मेगापिक्सल कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन से 4 सेकंड में 100 शॉट लिए जा सकेंगे। एस4 में रियल टाइम ट्रांसलेटर के रूप में सैमसंग ने एक जबरदस्त फीचर जोड़ा है। इसकी मदद से किसी भी दूसरी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकेगा।
गैलेक्सी एस4 में आई ट्रैकिंग फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से मोबाइल से नजर हटते ही वीडियो अपने आप रुक जाएगा। दोबारा मोबाइल की तरफ देखने पर वहीं से वीडियो फिर से प्ले हो जाएगा। दिलचस्प है कि सैमसंग के इस फोन से सोनी एक्सपीरिया जेड10, ब्लैकबेरी जेड 10, एचटीसी वन और आईफोन 5 जैसे फोन को तगड़ी टक्कर मिलने की बात की जा रही है।

By : Unknown // 12:26 PM
Kategori:

1 comment:

  1. Digital Marketing & Website Development , Do visit our site @ https://matricsdigital.com/

    ReplyDelete

Recent_comments

 

Followers

Powered by Blogger.